राजनीतिक सफ़र
कृष्ण भगवान सोनी ने दो दशकों से अधिक समय तक राजनीति और सामाजिक आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई है। उनकी यात्रा हाजीपुर और बिहार के लोगों के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित रही है।
2005 - 2014: भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एन. डी. ए. का समर्थन
2005 से 2014 तक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) समर्थित उम्मीदवारों का समर्थन किया।
इस दौरान, हाजीपुर विधानसभा और लोकसभा चुनावों में एन. डी. ए. के लिए प्रचार किया और क्षेत्र में जनता से सीधे संवाद किया।
पार्टी के एजेंडे को जनता तक पहुँचाने और उम्मीदवारों के लिए जनसमर्थन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
2006 - 2020: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में सक्रिय भूमिका
2006 से 2020 तक, निस्वार्थ भाव से लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में सक्रिय रूप से शामिल रहा।
इस दौरान, पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम किया और लोगों के बीच पार्टी की पहुँच बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पार्टी के कार्यक्रमों और आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी निभाई और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को लोकप्रिय बनाया।
महागठबंधन के समर्थन में सक्रिय भूमिका:
कृष्ण भगवान ने 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए जोरदार चुनाव प्रचार किया।
रैलियों, जनसभाओं और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया।
जन सुराज पार्टी एवं पदयात्रा :
वर्ष 2022 में जनसुराज पदयात्रा अभियान से जुड़ा और कई शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आदरणीय प्रशांत किशोर जी के साथ भ्रमण किया।
वर्ष 2023 में जन सुराज पदयात्रा के साथ जुड़ा रहा और हाजीपुर में ऐतिहासिक पदयात्रा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
हाजीपुर क्षेत्र में दर्जनों पी.के. यूथ क्लब्स खुलवाने में मदद की।
इसी दौरान युवाओं के खेल सम्बंधित गतिविधियों का आयोजन किया एवं सामग्री के द्वारा सहयोग भी किया ।
2024 में जनसुराज पार्टी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत हुआ ।
पटना के गांधी मैदान में छात्र हित में आयोजित आमरण अनशन आंदोलन का हिस्सा रहा।
2025 में पुनः जनसुराज पार्टी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत हुआ ।
वर्तमान में जनसुराज के सत्याग्रह आंदोलन में अपनी भूमिका निभा रहा हूँ और जनसुराज अभियान को घर-घर और गाँव-गाँव तक पहुँचाने का कार्य कर रहा हूँ।


















आन्दोलन एवं संगठनात्मक प्रयास
पिछले दो दशक से व्यापारियों के विरुद्ध लूटपाट, अपराध एवं हत्याओं को लेकर सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाने हेतु अनेक आन्दोलन किये ।
व्यापारी समाज की ज़रूरतों के लिए आवाज़ उठाने का कार्य ।
स्वर्ण व्यापारियों के खिलाफ बड़े अपराधों में रोक लगाने के लिए लगातार स्वर्ण बाज़ार बंद, जिला बंद और पुतला फुकने जैसे आन्दोलन किये ।
व्यापारी समाज की जागरूकता के लिए अखबारों के कॉलम के ज़रिये GST, एक्साइज़ ड्यूटी आदि पर ज्ञानवर्धन ।
पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्था की लाचारी पर आन्दोलन करते हुए एसपी आवास व पुलिस स्टेशन का घेराव ।
स्वर्ण व्यापारी की हत्या पर शव के साथ आक्रोश प्रदर्शन में शामिल ।
व्यवसायियों पर अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सत्याग्रह और दो दिनों तक भूख हड़ताल ।
2016 में भारत सरकार के उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) विधेयक के खिलाफ 36 दिनों तक आंदोलन किया, तत्कालीन प्रधानमंत्री को उन्हीं के सभा में में उनके सामने ही काला झंडा दिखाने के लिए प्रशासन द्वारा नज़रबंद किया गया ।
2012 में भारत सरकार के समाज विरोधी विधेयक के खिलाफ रेल-रोको आंदोलन में 42 दिनों तक सक्रिय भूमिका।
सामाजिक कार्य
विश्वकर्मा हुँकार रैली का आयोजन ।
दानवीर भामा शाह जयंती का आयोजन किया जिसमे वैश्य समाज के 56 उपजातियों का भव्य समागम हुआ ।
सोनार जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने को लेकर लगातार संघर्ष किया और प्रयासरत रहा ।
नेशनल डॉक्टर्स डे पर प्रमुख चिकित्सकों को सम्मानित किया ।
नवरात्र में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए डीएम व एसपी को सम्मानित किया ।
केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर की जर्जर स्थिति के सुधार हेतु आन्दोलन ।
अखिल भारतीय कवि सम्मलेन 2024 का हाजीपुर में आयोजन ।
हाजीपुर विधानसभा में विषहर मेले के आयोजन में योगदान ।
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का साइकिल, जिनिअस अवार्ड, आदि से सम्मान ।
प्रत्येक वर्ष संत नरहरी दास जयंती के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका ।
समाज सेवा व राहत कार्य
2022 में "अमोद अलंकार मेमोरियल फाउंडेशन" की स्थापना की, जो बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, खेल-कूद, शैक्षणिक प्रतियोगिताओं, साहित्यिक आयोजनों और प्रतिभा सम्मान जैसी सामाजिक जागरूकता अभियानों का संचालन करता है। जिसके तहत:
इस फाउंडेशन के तहत हमने हाजीपुर विधानसभा के लगभग सभी सरकारी विद्यालयों में मुफ्त पठन पाठन की सामग्रियों का वितरण किया जैसे किताब , कॉपी , कलम , स्कूल बैग , स्कुल ड्रेस इत्यादि ।
साथ ही इस फाउंडेशन के तहत हमने खेल कूद में रुचि रखने वाले बालकों के लिए भी निशुल्क खेल कूद की सामग्रियां का वितरण किया ताकि उनके खेल कूद में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न नहीं हो सके ।
इस फाउंडेशन के तत्वाधान में हमने बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर उनके खाने पीने की सामग्रियों के साथ ही साथ उनको आवश्यकता के अनुसार आर्थिक सहायता भी प्रदान किया ।
अग्नि पीड़ितों को अस्थाई झोपड़ी बनवाकर एवं राशन की सहायता प्रदान की।
सर्दियों के मौसम में ज़रूरतमंद लोगों के बीच कम्बल एवम अलाव के साथ साथ स्वेटर एवम जैकेट की भी व्यवस्था करवाई गई ।
”आमोद अलंकार मेमोरियल फाउंडेशन” के तत्वाधान में वैशाली जिला के हाजीपुर अवाम अन्य प्रखण्डों में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन करवाया गया ।
दलित एवम महादलित बस्तियों में कपड़े , राशन के साथ साथ अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण अनेकों बार हमारे संस्था द्वारा निशुल्क किया गया ।
धार्मिक कार्य व समाज समारोह
हाजीपुर में माँ गंगा आरती, रामनवमी शोभायात्रा, महाशिवरात्रि शोभायात्रा, रविदासजयंती समारोह, अंबेडकर जयंती समारोह, इस्लामिक रमजान इफ्तार पार्टी जैसे प्रत्येक धार्मिक आयोजनों में प्रमुख रूप से नेतृत्व किया।
हर धर्म के लोगों के सुख-दुःख में समान रूप से सहभागी बना रहना और अपने क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए संकल्पित।
प्रमुख उपलब्धियाँ
2023: जन सुराज पदयात्रा के साथ जुड़ा रहा और हाजीपुर में ऐतिहासिक पदयात्रा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
2022: हाजीपुर में 30,000 लोगों को एकजुट करते हुए एक ऐतिहासिक सामाजिक महासम्मेलन का नेतृत्व किया।
2020: वर्ष 2020 में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में बिहार विधानसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से नामांकन दाखिल किया और चुनाव लड़ा।
2012: अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष चुने गए।
2000: विश्वविद्यालय के छात्रसंघ में सक्रिय भूमिका निभाई और छात्र आंदोलनों का नेतृत्व किया।





























